
क्या वाकई बालों के लिए अच्छी है बीयर, जानें बीयर से जुड़े नुस्खे और फैक्ट्स
NDTV India
बारिश के सीजन में बालों की परेशानी एक बड़ा सिरदर्द बन जाती है. इस परेशानी से निपटने के लिए लोग बीयर का इस्तेमाल करते है, लेकिन सीधे बालों में बीयर लगाने के कई नुकसान भी है.
मानसून के सीजन में होने वाली बारिश के चलते कई बार बालों में रूसी की समस्या हो जाती है. रूसी के कारण में सिर में खुजली होने के साथ बाल भी कमजोर होकर टूटने लगते हैं. इस समस्या को लेकर लोग बहुत परेशान रहते हैं. कई लोग रूसी खत्म करने लिए अपना शैम्पू बदलते है, लेकिन उसके बाद भी राहत नहीं मिलती है. ऐसे में लोग अपने बालों में बीयर डालते हैं ताकि बाल ठीक हो सकें. लेकिन क्या सच में बीयर डालने से रूसी खत्म हो जाती है? और क्या सीधे बालों में बीयर डाली जा सकती है? जानिए ऐसे कई सवालों के जवाब.More Related News