![क्या वाकई प्रभास ने ठुकराए 5 हजार शादी के रिश्ते! बाहुबली के बाद हो गए थे इतने फेमस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/11/cc72a1f658d43a597295132b3054cb03_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
क्या वाकई प्रभास ने ठुकराए 5 हजार शादी के रिश्ते! बाहुबली के बाद हो गए थे इतने फेमस
ABP News
बाहुबली के बाद प्रभास की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बाहुबली की सफलता के बाद प्रभास के पास शादी के लगभग 5 हजार रिश्ते आए थे.
2015 में रिलीज बाहुबली के बारे में कौन नहीं जानता. ये वो फिल्म है जिसका डंका देश ही नहीं विदेशों में भी खूब बजा. ये वो फिल्म है जिसका नाम सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया और ये वो फिल्म है जिसे गैर हिंदी भाषी लोगों ने भी अपना बना लिया और साथ ही प्रभास को भी. बाहुबली से पहले प्रभास का नाम साउथ सिनेमा तक ही सीमित था लेकिन इसके बाद प्रभास का नाम ग्लोबली फेमस हो गया.
वहीं बाहुबली के बाद प्रभास की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बाहुबली की सफलता के बाद प्रभास के पास शादी के लगभग 5 हजार रिश्ते आए थे लेकिन प्रभास को उस वक्त शादी नहीं करनी थी लिहाजा उन्होंने सभी रिश्ते ठुकरा दिए.