![क्या लैब में बना कोरोना वायरस? दुनिया के 18 बड़े वैज्ञानिकों ने उठायी जांच की मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/16/fb99cd51bd4dc8c11268766b451f52b9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
क्या लैब में बना कोरोना वायरस? दुनिया के 18 बड़े वैज्ञानिकों ने उठायी जांच की मांग
ABP News
क्या कोरोना वायरस प्रयोगशाला में बनाया जा रहा था और वहां से उसके फैलने की शुरुआत थी? कोरोना वायरस की उत्पत्ति का मामला अभी भी रहस्य बना हुआ है. अब 18 अग्रणी वैज्ञानिकों की टीम ने मुद्दे पर आगे गंभीरतापूर्व जांच की मांग की है.
कोरोना वायरस के फैलने के पीछे क्या वजह है, ये अभी भी स्पष्ट नहीं है और अभी तक पर्याप्त सबूत नहीं है अंतिम तौर से कहने के लिए कि ये स्वाभाविक रूप से हुआ या लैब लीक की वजह से. अग्रणी वैज्ञानिकों के एक ग्रुप ने चिट्ठी में इस मुद्दे को गंभीरता से लिए जाने की मांग की गई है. उन्होंने गलत साबित करने के लिए कठोर डेटा-आधारित जांच की जरूरत बताई है. उनका कहना है कि कोरोना वायरस के प्रयोगशाला से आकस्मिक फैलने की घटना को खारिज नहीं किया जा सकता. वैज्ञानिक विश्व स्वास्थ्य संगठन के चीन को क्लीन चिट देने पर आश्वस्त नहीं हैं. कोरोना वायरस की उत्पत्ति की आगे जांच की जरूरतMore Related News