
क्या ललन सिंह को JDU का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना हो गई थी सीएम नीतीश कुमार की मजबूरी?
ABP News
कहने वाले तो ये भी कह रहे हैं कि मंत्री न बनाए जाने के बाद ललन सिंह की नाराजगी उन्हें किसी भी कदम उठाने को मजबूर कर सकती थी. लिहाजा समय रहते सीएम नीतीश कुमार ने चीजों को संभाला.
नई दिल्ली: बिहार के मुंगेर से सांसद ललन सिंह जेडीयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे. ललन सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना नीतीश कुमार की मजबूरी हो गई थी. महीने की शुरुआत में जब तत्कालीन अध्यक्ष आरसीपी सिंह मंत्री बन गए तब बात निकलकर आई कि नीतीश कुमार को अंधेरे में रखकर फैसला लिया गया. बात कहां से और कैसे उड़ी ये रहस्य का विषय है. लेकिन इस खबर ने नीतीश कुमार की कोर टीम को परेशान कर दिया. नीतीश की कोर टीम के लोगों को एक दूसरे पर संदेह करने का मौका मिल गया. 2019 में नीतीश कुमार जब पार्टी के अध्यक्ष थे तब उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने से मना कर दिया था. उस वक्त वो आरसीपी सिंह और ललन सिंह दोनों के लिए कुर्सी चाह रहे थे. जब डील नहीं हो पाई तब उन्होंने सरकार में शामिल होने से ऐन मौके पर मना किया. अब जब विस्तार हुआ तो चर्चा चली कि दो या तीन मंत्रियों को जेडीयू कोटे से जगह मिल सकती है. लेकिन जगह मिली जेडीयू कोटे से आरसीपी और लोजपा के पशुपति पारस को.More Related News