क्या रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाएगी सरकार? आर्थिक सलाहकार परिषद ने सौंपा प्रस्ताव- बढ़ रही है बुजुर्गों की आबादी
Zee News
Retirement Age: 20250 तक देश में बुजुर्गों की आबादी मौजूदा समय से दोगुनी हो जाएगी, तब हर 5 में से एक व्यक्ति सीनियर सिटिजन होगा. सरकार अगर बुजुर्गों के काम करने की उम्र बढ़ाती है तो मौजूदा वर्क फोर्स पर क्या असर होगा, इस रिपोर्ट में बताया गया है.
नई दिल्ली: Retirement Age: अभी देश में बेरोजगारी को लेकर हो-हल्ला मचा हुआ है, इस बीच एक ऐसा प्रस्ताव आया है जिसमें रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने की बात कही गई है. प्रधानमंत्री की इकोनॉमिक एडवाइजरी काउंसिल ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें रिटायरमेंट की उम्र को बढ़ाने की वकालत की गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले वक्त में देश में बुजुर्गों की आबादी तेजी से बढ़ेगी. प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद ने सरकार को रिटायमरेंट की उम्र बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. परिषद का कहना है कि बेहतर हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से अनुमानित जीवन काल में बढ़ोतरी जारी रहने की उम्मीद है. परिषद का कहना है कि बुजुर्ग लोगों को भी उनकी पिछली पीढ़ी के मुकाबले ज्यादा समय तक काम करने की इजाजत मिलनी चाहिए.More Related News