क्या राजनीति में री-एंट्री की तैयारी में शशिकला? समर्थकों से फोन पर बातचीत में मिले ये संकेत
NDTV India
मई महीने के अंत में सोशल मीडिया पर इसी तरह की एक चैट काफी शेयर हुई, जिसको लेकर शशिकाल की टीम ने कंफर्म किया है कि यह उनकी (शशिकला) ही आवाज है. इसमें वह एक समर्थक से कह रही हैं कि चिंता मत करो. साहस बनाए रखो. मैं महामारी खत्म होने के बाद आऊंगी. पार्टी वर्कर इसके जवाब में कहता है, हम आपके साथ हैं, अम्मा.
अन्नाद्रमुक से निष्कासिता नेता वीके शशिकला के राजनीति में फिर से एंट्री को लेकर तमिलनाडु में चर्चा जोरों पर है. शशिकला और उनके कुछ समर्थकों के बीच फोन पर हुई बातचीत से उनकी राजनीतिक योजनाओं के बारे में मिश्रित संकेत मिल रहे हैं. यह संकेत ऐसे समय में मिल रहे हैं जब वह कुछ महीनों पहले ही जेल से छूटी हैं और हाल में संपन्न हुए तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में अन्नाद्रमुक को हार का मुंह देखना पड़ा.More Related News