
क्या ये टीवी एक्टर बनने वाला है नए जमाने का शक्तिमान? मुकेश खन्ना संग शुरू हुई शूटिंग!
ABP News
शक्तिमान (Shaktimaan) पर फिल्म बनाने की जोरों-शोरों से तैयारियां हो रही हैं. कुछ दिनों पहले ही फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया गया. लेकिन नया शक्तिमान कौन बनने वाला है इसके बारे में खुलासा नहीं हुआ.
शक्तिमान (Shaktimaan) को 90 की दशक का सबसे बड़ा सुपरहीरो माना जाता था, अब वो एक बार फिर से लौट कर आ रहा है. कुछ समय पहले इसका (Shaktimaan Teaser) टीजर भी रिलीज किया जा चुका है. फैंस को इंतजार है ट्रेलर का. हालांकि इन सबके बीच फैंस को जिस बारे में जानने की सबसे ज्यादा उत्सुकता है वो ये है कि इस बार लीड कैरेक्टर में कौन नजर आने वाला है. अब हम आपके लिए इस बारे में जानकारी लेकर आए हैं. अगर आप भी इस बात को जानने के लिए एसाइटेड हैं कि शक्तिमान (Shaktimaan) में लीड रोल कौन निभाने वाला है. तो ये जानने के लिए आपके लिए एक फोटो ही काफी है.
सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल होती हुई नजर आ रही है. जिसमें टीवी के शक्तिमान (Shaktimaan) यानी मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) टीवी एक्टर नकुल मेहता (Nakul Mehta) के संग पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर के सामने आते ही ऐसा कयास लगना शुरू हो चुका है कि नकुल मेहता (Nakul Mehta) ही शक्तिमान (Shaktimaan) बनने वाले हैं. मालूम हो नकुल मेहता (Nakul Mehta) को टीवी जगत का ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) कहा जाता है. शक्तिमान (Shaktimaan) के कैरेक्टर पर अब फिल्म बनने की तैयारी पूरी तरह से शुरू की जा चुकी है.