
क्या यूपी का मुसलमान एक नये राजनीतिक विकल्प की तलाश में है?
BBC
समाजवादी पार्टी में जो कोलाहल जारी है, क्या इसके बाद आज़म ख़ान उत्तर प्रदेश में मुसलमान विधायकों का नया राजनीतिक दल बना सकते है?
समाजवादी पार्टी के क़द्दावर नेता और पार्टी के मुसलमान चेहरा आज़म ख़ान के मीडिया सलाहकार के नाराज़गी भरे बयान ने उत्तर प्रदेश के मुसलमानों से जुड़ी राजनीति में एक नई बहस छेड़ दी है.
सवाल यह उठ रहा है कि आज़म ख़ान के मीडिया सलाहकार खुलेआम अखिलेश यादव पर निशाना क्यों साध रहे हैं?
और इससे अगला सवाल यह भी पैदा होता है कि अखिलेश यादव को लगभग एक तरफ़ा वोट देने वाले मुसलमान मतदाता क्या वाक़ई में उनसे अब नाराज़ हो गए हैं?
आज़म ख़ान के ख़िलाफ़ 80 से ज़्यादा मुक़दमे हैं और पिछले ढाई साल से वो जेल में हैं.
उनके बेटे अब्दुल्लाह आज़म को ठीक चुनाव से पहले ज़मानत मिली और दोनों पिता-पुत्र भारी मतों से जीत विधायक बने.
More Related News