![क्या मौसम बदलने और बारिश होने से कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो सकती है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/16/0b7503b4923c24fe15d757bc00132cf9_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
क्या मौसम बदलने और बारिश होने से कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो सकती है?
ABP News
क्या 'Carbo vegetabilis' नामक एक होम्योपैथिक दवाई की 2-3 बूंद से शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा पूरी की जा सकती है? इस दावे की भी हकीकत यहां जान लीजिए.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि मौसम बदलने और बारिश होने से कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो जाएगी. लेकिन इस पोस्ट में कुछ भी सत्यता नहीं है. पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा है कि ये दावा गलत है. ऐसी अफवाहों पर विश्वास ने करें और ऐसे फर्जी संदेशों को शेयर करके भ्रम न फैलाएं. पीआईबी फैक्ट चेक ने ये भी कहा कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार रुक सकती है. अगर आप सही तरह से मास्क का प्रयोग करें. हर किसी से दो गज की दूरी बनाकर रखें और अपने हाथ समय-समय पर धोते रहें व सैनेटाइज करते रहें.More Related News