क्या मौजूदा कोरोना वैक्सीन Omicron पर काम नहीं करती है? स्वास्थ्य मंत्रालय ने नए वैरिएंट को लेकर दिए ये जवाब
ABP News
Omicron Variant FAQs: केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय ने कहा कि भारत में टीकाकरण की तीव्र गति और डेल्टा स्वरूप के प्रभाव को देखते हुए इस रोग की गंभीरता कम रहने की उम्मीद है.
Omicron Variant: केंद्र ने ओमिक्रोन पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों (FAQ)की सूची जारी की. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि सार्स-सीओवी-2 के नये स्वरूप ओमिक्रोन पर मौजूदा टीकों के काम नहीं करने के बारे में कोई साक्ष्य नहीं है, हालांकि कुछ म्यूटेशन टीकों के प्रभाव को कम कर सकते हैं.
हालांकि, मंत्रालय ने इस बात का जिक्र किया कि नये स्वरूप द्वारा प्रतिरक्षा तंत्र को चकमा देने के बारे में साक्ष्य का इंतजार है. मंत्रालय ने कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों (FAQ) की एक सूची जारी की है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे 'Variant Of Concern' बताया है. नये स्वरूप के दो मामले बृहस्पतिवार को कर्नाटक में सामने आए हैं.