![क्या मोदी सरकार में मंत्री बनेंगे पशुपति पारस? जानें- क्यों उठ रहा है ये सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/17/9160e0e603063bc03ccc9a8ea132746c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
क्या मोदी सरकार में मंत्री बनेंगे पशुपति पारस? जानें- क्यों उठ रहा है ये सवाल
ABP News
सांसद पशुपति पारस ने कहा, ‘जब मंत्री बनूंगा तो संसदीय दल के नेता के पद से इस्तीफा दे दूँगा’. उन्होंने कहा कि उस स्थिति में किसी और को ये ज़िम्मेदारी दी जाएगी यानि उन्होंने मंत्रीपद के स्पष्ट संकेत दे दिए हैं.
पटना: एलजेपी में चल रही खींचतान के बीच गुरुवार को पशुपति पारस को उनके गुट ने पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया. सूरजभान सिंह के आवास पर बैठक और नामांकन की प्रक्रिया हुई, जिसके बाद शाम करीब 5:30 बजे पशुपति पारस ने प्रेस कांफ्रेंस कर खुद इस बात की जानकारी दी. इस दौरान गुट के तरफ से बनाए गए कार्यकारी अध्यक्ष सूरजभान सिंह, तीनों सांसद वीणा देवी, महबूब अली कैसर और चंदन सिंह मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री बनाए जा सकते हैं पारसMore Related News