
‘क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है’, OTT प्लेटफॉर्म पर फिल्म के रिलीज होने से पहले ही बिहार में मचा बवाल
ABP News
Kya Meri Sonam Gupta Bewafa Hai: बिहार में इस फिल्म को लेकर संपूर्ण वैश्य समाज ने विरोध शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है.
कैमूरः सौरभ त्यागी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है’ (Kya Meri Sonam Gupta Bewafa Hai) दस सितंबर को ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा. इसके रिलीज होने से पहले ही बिहार में बवाल मच गया है. इस फिल्म को बिहार में रिलीज नहीं करने के लिए कैमूर जिले से विरोध शुरू होने लगा है. इतना ही नहीं बल्कि संपूर्ण वैश्य समाज के लोगों ने इस फिल्म के निर्देशक पर कार्रवाई करने की मांग की है. संपूर्ण वैश्य समाज के प्रदेश संगठन सचिव शिव ने कहा कि इस फिल्म को लेकर वैश्य समाज पूरी तरह गुस्से में है. शिव के अनुसार इस फिल्म में बिहार की वैश्य जाति को शर्मसार करने की बात बताई जा रही है. उन्होंने कहा कि सोनम नाम की हजारों महिलाएं और लड़कियां घरों में रहती हैं. जब वह सड़क पर निकलेंगी तो लोग तमाम तरह के कमेंट करेंगे. इसको लेकर उन्होंने पत्र के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री को अवगत कराया है.More Related News