
'क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है' का ट्रेलर रिलीज, जस्सी गिल और सुरभि ज्योति ने जमाया रंग- देखें Video
NDTV India
क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है (Kya Meri Sonam Gupta Bewafa Hai) में जस्सी गिल (Jassie Gill) और सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) मुख्य किरदार निभा रहे हैं.
'क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है' (Kya Meri Sonam Gupta Bewafa Hai) का ट्रेलर आज यानी गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है. यह फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर आगामी 10 सितंबर को रिलीज होगी. लेकिन इससे पहले फिल्म के ट्रेलर ने लोगों में उत्सुकता पैदा कर दी है. यह फिल्म उस घटना पर आधारित है, जब 'सोनम गुप्ता बेवफा है' को एक नोट पर लिखा गया था और यह वायरल हो गया था. फिल्म में जस्सी गिल (Jassie Gill) और सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) मुख्य किरदार निभा रहे हैं.More Related News