क्या मुंबई में दोबारा लगेगा लॉकडाउन? जानें- मुंबई मेयर ने क्या कहा
ABP News
महाराष्ट्र (Maharashtra) के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) ने बताया की लॉकडाउन (Lockdown) को लेकर अब तक कोई निर्णय नही लिया गया है. उन्होंने कहा कि संक्रमण पर नियंत्रण को लेकर विचार किया जा रहा है
मुंबई (Mumbai) की मेयर किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) ने कहा कि अगर शहर में रोजाना कोविड-19 (Covid) के मामले 20,000 को पार करते हैं तो लॉकडाउन (Lockdown) जरूर लगेगा. किशोरी पेडनेकर ने कहा की लोगों की सुरक्षा और कोविड (Corona) के मामलों पर लगाम लगाने के लिए ऐसा कदम उठाया जा सकता है. कोरोना (Coronavirus) संक्रमण को रोकने के लिए उन्होंने यह भी अपील की लोग कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करें. उन्होंने कहा, ''हमें इस शहर के लिए ऐसा वक्त नहीं आने देना चाहिए. हम में से कोई भी लॉकडाउन नहीं चाहता है. हम सभी को कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने और यह तय करने की जरूरत है कि लॉकडाउन की कोई आवश्यकता नहीं हो.''
वहीं, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राकेश टोपे ने बताया की लॉकडाउन को लेकर अब तक कोई निर्णय नही लिया गया है पर मामले बढ़ रहे हैं ऐसे में उसे नियंत्रण में कैसे लाया जाए इसपर विचार विमर्श किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना प्रतिबंध को ज़रूरत के हिसाब से ज़रूर कड़क किया जाएगा.