![क्या महिलाएं डिलीवरी के बाद कोविड-19 की वैक्सीन किसी भी वक्त लगवा सकती हैं? जानिए विशेषज्ञों की राय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/26/a0e711d202c5048237ee0a9e1cb449a1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
क्या महिलाएं डिलीवरी के बाद कोविड-19 की वैक्सीन किसी भी वक्त लगवा सकती हैं? जानिए विशेषज्ञों की राय
ABP News
कोविड-19 टीकाकरण के महत्व पर जोर देते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा है कि महिला अपने बच्चे के जन्म के बाद किसी भी वक्त वैक्सीन लगवा सकती है. हालांकि, प्रेगनेन्ट महिलाओं के लिए टीकाकरण अभी तक सरकारी दिशानिर्देशों द्वारा अनुशंसित नहीं है.
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा है कि कोविड-19 के खिलाफ महिला का टीकाकरण किसी भी वक्त बच्चे को जन्म देने के बाद किया जा सकता है. स्तनपान करानेवाली महिलाओं को टीकाकरण की मंजूरी हाल ही में सरकार की तरफ से मिली है. नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) के मुताबिक, टीकाकरण के बाद ब्रेस्टफीडिंग कोई समस्या नहीं है और उसे नहीं रोका जाना चाहिए, 'यहां तक कि एक घंटे के लिए भी नहीं'. मेडिकल विशेषज्ञों ने बताया कि बच्चे के जन्म के बाद किसी भी वक्त महिला का टीकाकरण हो सकता है. हालांकि, प्रेगनेन्ट महिलाओं के लिए टीकाकरण अभी तक सरकारी दिशानिर्देशों द्वारा अनुशंसित नहीं है. डिलीवरी के बाद टीकाकरणयूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज और जीटीब अस्पताल, दिल्ली में प्रोफेसर डॉक्टर आमिर खान मारूफ का कहना है कि वैक्सीन लगवा चुकी, ब्रेस्टफीडिंग करानेवाली मां नवजात शिशु के लिए खतरा नहीं है. उन्होंने जोर दिया कि डिलीवरी के बाद टीकाकरण को देर करने की कोई वजह नहीं है. इसके अलावा, उन्होंने ये भी कहा कि जब टीकाकरण की बात आती है, तो स्तनपान करानेवाली महिलाओं को कोई विशेष सावधानी बरतने की जरूरत नहीं. वही सावधानी जो आम आबादी पर लागू होती है, उन पर भी लागू होगी. रोजवाक हॉस्पिटल और अपोलो क्रेडल रोयल में सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर लवलीना नादिर के मुताबिक, मासिक धर्म के किसी चरण में टीकाकरण किया जा सकता है.More Related News