क्या भीख मांगना अपराध है? याचिका पर SC ने 5 राज्यों से 3 हफ्ते में मांगा जवाब
Zee News
भीख मांगने को अपराध की श्रेणी से हटाने की याचिका पर देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट (SC) ने बिहार समेत 5 राज्यों से 3 हफ्ते में जवाब मांगा है.
नई दिल्ली: भीख मांगने को अपराध की श्रेणी से हटाने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 5 राज्य को जवाब देने के लिए 3 हफ्ते का और समय दे दिया है. अब 3 हफ्ते में बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब और हरियाणा सरकार को कोर्ट में जवाब देना होगा. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार समेत इन पांच राज्यों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था लेकिन राज्यों की ओर से अब तक जवाब दाखिल ना करने के चलते आज सुनवाई टल गई.More Related News