क्या भारत कोरोना महामारी के 'एंडेमिक' स्टेज पर जा रहा है? इसका मतलब क्या है
The Quint
COVID-19 Pandemic: What Does it Mean for India to Enter the COVID Endemic Stage?विश्व स्वास्थ्य संगठन की मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने एक इंटरव्यू में कहा कि, COVID महामारी शायद किसी प्रकार की एंडेमिसिटी (स्थानिकमारी) में प्रवेश कर रही है.
सभी महामारियां आखिरकार खत्म हो जाती हैं, वो कैसे खत्म होंगी ये अलग-अलग हो सकता है. ऐतिहासिक रूप से, महामारी तब खत्म होती है, जब या तो मामलों की संख्या लगभग न के बराबर हो जाती है और बीमारी पर नियंत्रण और उससे संबंधित अनुमान किया जा सकता है. या महामारी तब खत्म हो जाती हैं जब लोग इससे थक जाते हैं.सार्वजनिक स्वास्थ्य उद्देश्यों के मद्देनजर देखें तो, महामारी तब एंडेमिक (स्थानिक) हो जाती है, जब ये हेल्थ केयर सिस्टम पर बोझ जैसी नहीं रह जाती, थोड़े उतार-चढ़ाव के साथ जिन्हें हेल्थ केयर सिस्टम द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है.विश्व स्वास्थ्य संगठन की मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने 'द वायर' के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि, COVID महामारी शायद किसी प्रकार की 'एंडेमिसिटी (स्थानिकमारी)' में प्रवेश कर रही है.तीसरी लहर की भविष्यवाणियों और टीकाकरण की धीमी गति के बीच, भारत के लिए इस 'एंडेमिसिटी' का क्या अर्थ है?एंडेमिसिटी यानी स्थानिकमारी क्या है?वायरोलॉजिस्ट, डॉ. शाहिद जमील के मुताबिक बढ़ते प्रसार के साथ वायरस कम फैलने योग्य हो जाते हैं और समय-समय पर संक्रमण करते हैं. म्यूटेशन इस प्रक्रिया का हिस्सा हैं. इसे महामारी का एक जनसंख्या के लिए इंडेमिक हो जाना कहते हैं. इंडेमिक का अर्थ है हर समय मौजूद रहना."एक आउटब्रेक (प्रकोप) तब होता है, जब एक निश्चित समूह में कई लोग एक ही समय में बीमारी से ग्रसित हो जाते हैं.एक एपिडेमिक (संक्रामक रोग) तब होता है, जब एक या एक से अधिक देश में बड़ी संख्या में लोग बीमारी से ग्रसित हो जाते हैं.एक पैनडेमिक (महामारी) तब होती है, जब एपिडेमिक (संक्रामक रोग) सभी महाद्वीपों पर हो जाता है.ADVERTISEMENTडॉ. स्वामीनाथन ने कहा कि यह कुछ स्थानीय उतार-चढ़ाव के साथ जारी रह सकता है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं लगता कि भारत गंभीर प्रकोप देखेगा जैसा कि दूसरी लहर के दौरान देश में विनाशकारी प्रकोप देखने को मिला.यही बात दूसरे विशेषज्ञों ने भी दोहराई है. फिट के साथ पिछले साक्षात्कार में, अशोका यूनिवर्सिटी में भौतिकी और जीव विज्ञान के प्रोफेसर डॉ. गौतम मेनन ने कहा था, "ज्यादातर मॉडलिंग यही बताएंगे कि कई कारणों से भविष्य में तीसरी लहर की तीव्रता, दूसरी लहर में देखी गई तीव्रता से स्पष्ट रूप से कम होनी चाहिए."उन्होंने पिछले ...More Related News