![क्या भारत के वैक्सीन निर्माता उतनी वैक्सीन बना पाएँगे, जितनी ज़रूरत है?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/D4B5/production/_118135445_d6bc3ac0-e733-4619-be00-4e70fa36eeaf.jpg)
क्या भारत के वैक्सीन निर्माता उतनी वैक्सीन बना पाएँगे, जितनी ज़रूरत है?
BBC
तेज़ी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच एक ओर जहाँ भारत अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन देने की कोशिश कर रहा है, वहीं दूसरी ओर भारत के मुख्य वैक्सीन निर्माता घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज़रूरतों को पूरा करने के लिए जूझ कर रहे हैं.
तेज़ी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच एक ओर जहां भारत अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन देने की कोशिश कर रहा है, वहीं दूसरी ओर भारत के मुख्य वैक्सीन निर्माता घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज़रूरतों को पूरा करने के लिए जूझ रहे हैं. भारत सरकार ने अपने वैक्सीन निर्माताओं को उत्पादन में तेज़ी लाने के लिए आर्थिक मदद की पेशकश की है. कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं और कैसे कर सकते हैं बचाव कोरोना वैक्सीन: वो बातें जो आपको जाननी चाहिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया और भारत बायोटेक भारत के दो मुख्य वैक्सीन निर्माता हैं जिन्हें सरकार से क्रमश: 40 करोड़ डॉलर (यानी क़रीब तीन हज़ार करोड़) और 21 करोड़ डॉलर ( यानी क़रीब 1586 करोड़) मिलेंगे.More Related News