क्या भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली सीरीज में होगा बदलाव? ईसीबी ने दिया यह बयान
ABP News
इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज पर ईसीबी ने सारी स्थिति साफ कर दी है. ईसीबी ने जो बयान दिया है वह बीसीसीआई की उम्मीदों को तोड़ने वाला है.
इंडिया और इंग्लैंड के बीच अगस्त-सितंबर में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी तय है. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि दोनों देशों के बीच खेली जाने वाली इस सीरीज के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं होगा. बीसीसीआई चाहता था कि आईपीएल सीजन 14 के बाकी बचे मैचों के लिए इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को थोड़ा जल्दी शुरू कर दे. इंग्लैंड के क्रिकेट निदेशक एश्ले जाइल्स ने कहा है कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डकिसी भी कारण से अपने कार्यक्रम में बदलाव नहीं करेगा. जाइल्स ने कहा, "आधिकारिक रूप से मुझे सीरीज को शिफ्ट करने या किसी चीज के बारे में जानकारी नहीं है. मुझे इतना पता है कि मुकाबलों वहीं होंगे जहां तय किए गए थे."More Related News