![क्या भाप लेने से कोरोना खत्म हो सकता है? आसान भाषा में समझिए यहां...](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/04/818083-untitled-2021-05-04t220137.802.jpg)
क्या भाप लेने से कोरोना खत्म हो सकता है? आसान भाषा में समझिए यहां...
Zee News
भाप लेने से हमारे शरीर को ऑक्सीजन मिलती है. भाप लेने से सांस लेने की नली खुल जाती है. लेकिन वायरस नहीं मरता...
नई दिल्ली: देश और मध्य प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना के बीच खबरें आ रही हैं कि भाप से कोरोना से बचा जा सकता है. इस दावे में कितनी सच्चाई है, इसकी हमने पतड़ाल की है. इस खबर में हम आपको बता रहे हैं कि कोरोना से बचने के लिए भाप कितनी कारगर है. दरअसल, कई शोध ऐसे आए हैं, जिनमें भाप लेने के फायदों का जिक्र मिलता है. एक दावे के अनुसार भाप लेने से गले में जमा कफ दूर होता है. दी जर्नल ऑफ अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन की एक स्टडी कहती है कि भाप लेने से हमारी नाक में जमा म्यूकस कम हो जाता है. म्यूकस से ही बलगम बनता है. इसलिए भाप लेने की सलाह डॉक्टर देते हैं. हालांकि इससे कोरोना वायरस पूरी तरह खत्म नहीं होता.More Related News