
क्या ‘भव्य-काशी’ के रास्ते उत्तर प्रदेश चुनाव की मंज़िल फिर पाने को तैयार है भाजपा
The Wire
भाजपा उम्मीद कर रही है कि अयोध्या में बहुप्रतीक्षित मंदिर निर्माण आरंभ करने के बाद अब काशी विश्वनाथ को अभूतपूर्व भव्य स्वरूप दे देने से उन्होंने आम हिंदू वोटर के दिल को छू लेने में सफलता प्राप्त कर ली है.
काशी विश्वनाथ धाम के प्रथम चरण के उद्घाटन पर नारा दिया गया ‘दिव्य काशी-भव्य काशी.’ काशी की प्राचीन ‘धार्मिक दिव्यता’ से सभी परिचित हैं. सो उसमें कोई नई बात नहीं.
नई चीज़ है भव्यता. भाजपा उम्मीद कर रही है कि अयोध्या में बहुप्रतीक्षित मंदिर निर्माण आरंभ करने के बाद अब काशी विश्वनाथ को अभूतपूर्व भव्य स्वरूप दे देने से उन्होंने आम हिंदू वोटर के हृदय को छू लेने में सफलता प्राप्त कर ली है.
आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में सितंबर के अंत में किए गए पहले अध्ययन के बाद यह मेरी टीम के द्वारा किया गया दूसरा अध्ययन है. हमने पाया कि काशी में हुए आयोजन से आम हिंदू प्रसन्न ही नहीं वरन गदगद है. आगे हम इसी ख़ुशी और चुनाव पर उसके संभावित परिणाम का विश्लेषण करेंगे.
एक वरिष्ठ पत्रकार ने काशी के आयोजन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि मोदी जी ने विकास और गवर्नेंस के बजाय मंदिर पर इतना खर्च कर दिया.