
क्या भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान बनेंगे ऋषभ पंत? युवराज सिंह ने किया यह दावा
ABP News
ऋषभ पंत ने हाल ही में अपने प्रदर्शन से क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों को प्रभावित किया है. अब ऋषभ पंत में भविष्य के कप्तान की झलक भी देखी जाने लगी है.
बीते एक साल में ऋषभ पंत भारत के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. ऋषभ पंत की परफॉर्मेंस ने ना सिर्फ फैंस को बल्कि इस क्षेत्र के दिग्गज खिलाड़ियों को भी प्रभावित किया है. ऋषभ पंत के अंदर अब भारतीय टीम के भविष्य के कप्तान की झलक भी देखने को मिल रही है. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह का मानना है कि भविष्य में विराट कोहली की जगह लेने के लिए ऋषभ पंत परफेक्ट हैं. ऋषभ पंत ने आईपीएल 14 के पहले हिस्से में दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाली है. युवराज सिंह इसी दौरान ऋषभ पंत से काफी प्रभावित हुए हैं. युवराज सिंह को लगता है कि युवा विकेटकीपर के पास एक चतुर दिमाग है और वह किसी दिन भारत के कप्तान के रूप में पदभार संभाल सकते हैं.More Related News