
क्या बढ़ने वाली है आपके लोन की EMI? जानें कब होगी आरबीआई की मौद्रिक नीति की घोषणा
Zee News
अगर आपने भी लोन लिया है, तो जान लीजिये आप की EMI बढ़ने वाली है, 8 फरवरी को RBI की ओर से मॉनिटरी पॉलिसी की घोषणा की जाएगी. आम से लेकर खास हर आदमी के मन में बस एक ही सवाल है कि क्या RBI गवर्नर शक्तिकांत दास आम आदमी को राहत देते हुए ब्याज दरों में कमी करेंगे या फिर 2022 की तरह ही आम आदमी को 2023 में भी ब्याज दरों के बढ़ते रेट का बोझ उठाना पड़ेगा.
नई दिल्ली: देश और दुनिया में महंगाई ने सभी देशों के रिजर्व बैंकों को परेशान कर रखा है. हर देश के रिजर्व बैंक इस पर काबू पाने के लिए दिन बा दिन अपनी ब्याज दरों में वृद्धि कर रहे हैं, लेकिन फिर भी महंगाई काम होने का नाम नहीं ले रही है. कल बुधवार को RBI मॉनिटरी पॉलिसी की घोषणा होनी है. आम से लेकर खास हर आदमी के मन में बस एक ही सवाल है कि क्या RBI गवर्नर शक्तिकांत दास आम आदमी को राहत देते हुए ब्याज दरों में कमी करेंगे या फिर 2022 की तरह ही आम आदमी को 2023 में भी ब्याज दरों के बढ़ते रेट का बोझ उठाना पड़ेगा.
25 बेसिस पॉइंट बढ़ सकता है रेपो रेट! विशेषज्ञों द्वारा कयास लगाए जा रहे है कि रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की बढ़त की जा सकती है. विशेषज्ञों का मानना है भले ही भारत में महंगाई अभी काबू में नजर आ रही हो, लेकिन वैश्विक स्तर पर रिजर्व बैंकों द्वारा लगातार बढ़ती ब्याज दरों को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है, लेकिन ये भी उम्मीद जताई जा रही है कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी पिछले बढ़त से कम होगी.