क्या बीजेपी-जेडीयू के बड़े नेताओं की शह पर हुआ बिहार में 'खेला'? चाचा सहित 5 सांसदों ने छोड़ा चिराग पासवान का साथ
ABP News
चिराग पासवान के नेतृत्व वाली पार्टी अब एक और संकट का सामना कर रही है. पार्टी से बगावत करने वाले पांच लोकसभा सांसदों ने चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस को नया नेता चुनने का अनुरोध किया है.
पटना: बिहार में चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी में बड़ी बगापत हो गई है. एलजेपी के पांच सांसदों ने पार्टी से अलग होने का फैसला कर लिया है. सूत्रों से खबर मिली है कि एलजेपी के छह में से पांच लोकसभा सांसदों ने हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद पशुपति नाथ को संसदीय दल का नेता चुना है. पशुपति नाथ चिराग पासवान के चाचा हैं. चिराग पासवान को हटाकर नेता चुना जाना बिहार की राजनीति के लिहाज से बड़ी घटना है. संसदीय दल का नया नेता चुने जाने के संबंध में पत्र लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंप भी दिया गया है. अब लोकसभा अध्यक्ष अगर इस पत्र के आधार पर संसदीय दल के नेता के तौर पर पशुपति नाथ को मान्यता दे देते है तो चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय दल के नेता की मान्यता खत्म हो जाएगी.More Related News