![क्या बिहार सरकार राज्य स्तर पर जातीय जनगणना करवाएगी? CM नीतीश कुमार ने दिए ये संकेत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/09/291dc55ca59c9dbf579a8ae817d01dee_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
क्या बिहार सरकार राज्य स्तर पर जातीय जनगणना करवाएगी? CM नीतीश कुमार ने दिए ये संकेत
ABP News
Caste Census: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि किस जाति की कितनी आबादी है इसकी जानकारी होने से विकास की योजनाओं का लाभ सभी को मिलेगा.
Caste Census: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि जातीय जनगणना का संबंध राजनीतिक नहीं बल्कि बल्कि सामाजिक है. पटना में मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद जातीय जनगणना को लेकर प्रधानमंत्री को लिखे पत्र के संबंध में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कुमार ने कहा,‘‘ उनका पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय को चार अगस्त को प्राप्त हो चुका है. अभी तक इसका जवाब नहीं आया है. हमलोग चाहते हैं कि जातीय जनगणना हो जाय, यह केंद्र सरकार पर निर्भर है. यह हमलोगों की पुरानी मांग है. हम पहले भी इस संबंध में अपनी बातों को रखते रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि सबको मालूम है कि वर्ष 2019 में बिहार विधानसभा और विधान परिषद् से सर्वसम्मति से इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया, इसके बाद वर्ष 2020 में विधानसभा से एक बार फिर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया.More Related News