![क्या पेगासस के जरिए की गई नेतन्याहू के करीबी लोगों की जासूसी, इजराइल के न्याय मंत्रालय ने जांच में कही बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/22/7373512fc84a919f9601bc5ba09ce62d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
क्या पेगासस के जरिए की गई नेतन्याहू के करीबी लोगों की जासूसी, इजराइल के न्याय मंत्रालय ने जांच में कही बड़ी बात
ABP News
‘कैलकलिस्ट’ बिजनेस दैनिक अखबार की खबरों में कहा गया था कि पुलिस ने नेताओं, प्रदर्शनकारियों और यहां तक कि पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के करीबी लोगों की भी जासूसी की.
यरुशलम: इजराइल के न्याय मंत्रालय (Israel's Justice Ministry) ने एलान किया कि उसकी जांच में ऐसा कोई ‘‘संकेत नहीं’’ मिला कि पुलिस ने दर्जनों सार्वजनिक हस्तियों के मोबाइल फोन (mobile phones) अवैध तरीके से हैक किए. ये एक प्रमुख इजराइली अखबार (Israeli newspaper) में छपी खोजी खबरों में किए गए दावों के विपरीत है.
इजराइल (Israel) के अटॉर्नी जनरल ने ‘कैलकलिस्ट’ बिजनेस दैनिक अखबार की खबरों के बाद पिछले महीने जांच के आदेश दिए थे. इन खबरों में कहा गया था कि पुलिस ने नेताओं, प्रदर्शनकारियों और यहां तक कि पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के करीबी लोगों की भी जासूसी की.
More Related News