
क्या पुजारा- रहाणे के खराब फॉर्म से परेशान हैं विराट कोहली? चुप्पी तोड़ते हुए दिया है यह जवाब
ABP News
IND Vs ENG: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पुजारा और रहाणे को लेकर चुप्पी तोड़ी है. विराट कोहली ने जो बात कही है वो दोनों खिलाड़ियों के लिए बेहद राहत भरी है.
IND Vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में आज से पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरू होने जा रहा है. पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 278 रन बनाए थे. लेकिन चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अंजिक्य रहाणे का लगातार नाकाम होना टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. कप्तान विराट कोहली ने हालांकि पहली बार अंजिक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के खराब फॉर्म पर चुप्पी तोड़ी है. अंजिक्य रहाणे के मेलबर्न में लगाये गये शतक को छोड़ दिया जाए तो ये तीनों पिछले दो साल से बड़ी पारियां नहीं खेल पाये हैं. कोहली और पुजारा इस बीच अपनी अच्छी शुरुआत को शतक में नहीं बदल पाये हैं. चेतेश्वर पुजारा ने पिछले तीन साल से टेस्ट क्रिकेट में शतक नहीं लगाया है, जबकि कप्तान विराट कोहली भी पिछले दो साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए हैं.More Related News