
क्या पार्क कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को बढ़ाते हैं? जानिए रिसर्च के नतीजा
ABP News
नियमित तौर पर किसी भी तरह की शारीरिक गतिविधि शरीर और दिमाग दोनों की सेहत के लिए महत्वपूर्ण है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का भी सुझाव है कि शारीरिक रूप से सक्रिय रहना कोविड-19 के प्रभाव को कम करने में मदद कर सकता है. प्रकृति का संपर्क सकारात्मक शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य फायदे उपलब्ध करा सकता है. इसलिए, क्या आप सहमत हैं कि पार्क को महामारी के दौरान खोला जाना चाहिए?
कोरोना वायरस रोकने के लिए कई राज्यों ने लॉकडाउन लगाने का फैसला किया. स्कूल, दफ्तर, मॉल, जिम, थियेटर, सार्वजनिक खेल के मैदान और यहां तक कि पार्क को भीड़ रोकने के लिए बंद कर दिया गया. माना जाता है कि ये जगहें कोरोना वायरस के प्रसार में योगदान करते हैं. कुछ लोगों का तर्क हो सकता है कि पार्क सुरक्षित स्थान नहीं हैं और कोरोना वायरस के फैलाव को बढ़ा सकते हैं. लेकिन, Drexel University के शोधकर्ताओं ने एक रिसर्च में नतीजा निकाला है कि पार्क न सिर्फ सुरक्षित हैं, बल्कि महामारी के दौरान जरूरी भी हैं. सामाजिक अलगाव के प्रभाव को कम करने में मदद करते हैं पार्कपार्क ने महामारी के दौरान सामाजिक अलगाव के नुकसान से राहत पहुंचाया है, बिना कोरोना वायरस के प्रसार को बढ़ाए हुए. Journal of Extreme Events में प्रकाशित रिसर्च में दावा किया गया है. शोधकर्ताओं ने फिलाडेल्फिया और न्यूयॉर्क के 22 छोटे और मध्यम आकार के पार्क में आनेवालों का महामारी की ऊंचाई के दौरान तीन महीनों यानी मई से जुलाई 2020 तक सर्वे किया.More Related News