क्या पाकिस्तान में प्रधानमंत्री का आवास किराए के लिए उपलब्ध है? फैक्ट चेक
BBC
भारतीय मीडिया की कुछ रिपोर्टों के मुताबिक पाकिस्तान में पीएम आवास किराए पर दिया जा रहा है, लेकिन क्या है सच.
भारतीय मीडिया की कुछ रिपोर्टों के मुताबिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का सरकारी आवास किराए पर दिया जा रहा है. इन रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि देश की ख़स्ताहाल अर्थव्यवस्था को देखते हुए यह क़दम उठाया गया है. क्या रिपोर्ट किया जा रहा है: भारत में छपने वाली रिपोर्टों का आधार पाकिस्तान की अंग्रेज़ी वेबसाइट समा न्यूज़ में छपी एक ख़बर है. भारतीय मीडिया में इस ख़बर के साथ दावा किया गया है कि आर्थिक तंगी से जूझते हुए पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री का आवास किराए पर देने का फ़ैसला किया है. इस रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि कंसर्ट, फेस्टिवल, फैशन एंड कल्चरल इवेंट्स के आयोजन के लिए पीएम आवास को कम्युनिटी सेंटर के तौर पर इस्तेमाल करने को कैबिनेट की मंजूरी भी मिल चुकी है. इतना ही नहीं रिपोर्टों के मुताबिक इन आयोजनों के दौरान अनुशासन और शिष्टाचार सुनिश्चित करने के लिए दो समितियों का भी गठन किया गया है.More Related News