क्या पंजाब-हरियाणा में ही जलाई जाती है पराली? क्यों तमाम कोशिशों के बावजूद खत्म नहीं हो रही समस्या?
AajTak
किसानों द्वारा खेतों पर जलाई जाने वाले पराली को दिल्ली-NCR में प्रदूषण की मुख्य वजह माना जा रहा है. पिछले 4 साल के आंकड़े देेखें तो पंजाब पराली जलाने वाले राज्यों की लिस्ट में टॉप पर है. हरियाणा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है.
हर साल की तरह इस बार भी नवंबर आते ही दिल्ली-NCR प्रदूषण की चपेट में आ गया है. केंद्र और दिल्ली सरकार की तमाम कोशिशों के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में छाई धुंध की चादर हटने का नाम नहीं ले रही है. दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के पीछे अव्यवस्थित शहरीकरण, उद्योग और वाहनों के ज्यादा घनत्व के अलावा पंजाब समेत उत्तर भारतीय राज्यों में पराली जलाने से उठने वाले धुएं को भी एक वजह बताया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को इस मुद्दे पर सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि राज्य सरकारें सख्त कदम उठाएं, वरना हमने अपना बुलडोजर शुरू किया तो फिर हम रुकेंगे नहीं. इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने पराली के मुद्दे का भी जिक्र किया. SC ने कहा कि पंजाब में धान की फसल को फेज वाइज बाहर किया जाए. केंद्र सरकार इसमें वैकल्पिक फसल यानी मोटे अनाज की फसल के लिए मदद करे. आईए जानते हैं कि पराली जलाने के मामले में कौन सा राज्य किस नंबर पर है और क्यों केस-जुर्माने के बाद भी यह समस्या खत्म नहीं हो पा रही है...
दिल्ली-NCR पर हर साल नवंबर में प्रदूषण बड़ी समस्या बनकर मंडराने लगता है. यह वही समय होता है, जब पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में धान फसल की कटाई होती है. ऐसे में फसलों के अवशेष जलाने से उठने वाला धुआं भी प्रदूषण की वजहों में एक बन जाता है. इससे दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रहने वाली करीब 10 करोड़ से ज्यादा आबादी के लिए सांसो का संकट बन जाता है.
क्या होती है पराली?
धान की फसल कटने के बाद बचे हुए हिस्से को पराली (Parali) कहते हैं. पहले किसान अपनी फसल खुद काटते थे, या मजदूर से कटवाते थे तो फसल का बहुत थोड़ा हिस्सा खेतों में रहता थे जिसे जलाने की जरुरत नहीं होती थी, लेकिन पिछले कुछ सालों से धान की फसल की (Peddy Crop) कटाई मशीनो से की जाती है. यह मशीन फसल का सिर्फ उपरी हिस्सी काटती है बाकी का हिस्सा जमीन में ही रह जाता है, जो काफी ज्यादा बचता है. किसान दूसरी फसल की बुआई से पहले इसे जला देते हैं.
किस राज्य में पराली जलाने की कितनी घटनाएं?
लोकसभा में सरकार ने पिछले साल दिसंबर में पराली जलाने से लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब दिया था. इसके मुताबिक, पंजाब में पराली जलाने की सबसे ज्यादा घटनाएं सामने आती हैं. इस लिस्ट में हरियाणा दूसरे नंबर और यूपी तीसरे नंबर पर है.