क्या नई अनीता भाभी कर रही हैं अंगूरी भाभी से ज्यादा चार्ज? चर्चा में विदिशा श्रीवास्तव की फीस
ABP News
सबसे पहले सौम्या टंडन अनीता भाभी का किरदार निभाती थी. जिन्होंने कई साल इस रोल को ईमानदारी से निभाया था. लेकिन उनके शो को अलविदा कहने के बाद नेहा पेंडसे को ये किरदार ऑफर किया गया था.
भाबी जी घर पर हैं शो में हो गई है नई अनीता भाभी की एंट्री और इस बार इस रोल के लिए फाइनल किया गया है विदिशा श्रीवास्तव को. होली के स्पेशल एपिसोड में स्पेशल अंदाज में हुई है विदिशा श्रीवास्तव की एंट्री. वहीं जैसे ही विदिशा का नाम शो से जुड़ा तो उनकी फीस के चर्चे होने लगे हैं. क्या नई अनीता भाभी अंगूरी भाभी से ज्यादा चार्ज कर रही हैं?
नेहा पेंडसे को मिलती थी शुभांगी अत्रे से ज्यादा फीसदरअसल, सबसे पहले सौम्या टंडन अनीता भाभी का किरदार निभाती थी. जिन्होंने कई साल इस रोल को ईमानदारी से निभाया था. लेकिन उनके शो को अलविदा कहने के बाद नेहा पेंडसे को ये किरदार ऑफर किया गया था. जिन्होंने इसे पूरी शिद्दत से लगभग 1 साल तक किया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नेहा पेंडसे को शुभांगी अत्रे से ज्यादा फीस दी गई थी. शुभांगी को हर एपिसोड के 40 हजार रुपये मिलते हैं तो वहीं नेहा पेंडसे को एक एपिसोड के 55 हजार रुपये मिलते थे.