क्या देश में पत्रकारों और एक्टिविस्टों के फोन की हुई थी हैकिंग? सरकार ने दिया ये विस्तृत जवाब
Zee News
केंद्र सरकार (India) ने इजरायली सॉफ्टवेयर पेगासस की मदद से पत्रकारों और एक्टिविस्टों की जासूसी कराने की खबरों को तथ्यों से परे बताते हुए खारिज किया है.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार (India) ने इजरायली सॉफ्टवेयर पेगासस की मदद से पत्रकारों और एक्टिविस्टों की जासूसी कराने की खबरों को तथ्यों से परे बताते हुए खारिज किया है. सरकार ने बयान जारी करके कहा कि यह रिपोर्ट देश की छवि खराब करने के इरादे से तैयार की गई है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है. केंद्रीय सूचना- इलेक्ट्रॉनिक मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव डॉ राजेंद्र कुमार ने कहा कि 17 मीडिया संस्थानों के कंसोर्टियम की रिपोर्ट तथ्यों को बिना वेरिफाई किए इकतरफा तरीके से जारी की गई है. रिपोर्ट पढ़कर स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि एक साथ जांचकर्ता, अभियोजक और जज की भूमिका निभाने की कोशिश की गई है.More Related News