
क्या देश में एक बार फिर लॉकडाउन की जरूरत है, AIIMS के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने दिया ये जवाब
ABP News
देश में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर से ये सवाल उठने लगा है कि क्या दोबारा से एक सख्त लॉकडाउन की जरूरत है? एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने इस सवाल पर विस्तार से अपनी बात रखी.
नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जारी है. कुछ राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया है. इस बीच, संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए क्या देश में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाया जाए, ये सवाल चर्चा में हैं. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने देशव्यापी लॉकडाउन लगाने के सवाल का जवाब दिया. डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा, “मेरा ये मानना है कि कुछ हद तक हमें इस बारे में सोचना होगा. कुछ यही करना पड़ेगा. अगर एक व्यक्ति एक शहर से दूसरे शहर, एक जिले से दूसरे जिले चला जाए तो वायरस भी उसके साथ जाएगा. जहां पर केस कम हैं वहां पर केस बढ़ेंगे. हम जानते हैं कि जो नया वेरिएंट है वो ज्यादा संक्रामक है. अगर हम संक्रमण को नहीं रोकेंगे तो चार लाख से ज्यादा केस रोज आएंगे.”More Related News