क्या दुनिया भर में महंगाई बेक़ाबू हो चुकी है?- दुनिया जहान
BBC
यूक्रेन युद्ध और चीन में कोरोना महामारी की हालिया लहर पर काबू पाने के लिए की गई सख्ती को मंहगाई बढ़ने का बड़ा कारण बताया जा रहा है. क्या लोगों को आगे राहत मिल सकती है.
बीते महीने पूरी दुनिया के मुसलमान उमंग के साथ ईद मना रहे थे. लेकिन दुनिया के कई देशों के कई घरों में खाने की मेज पर कुछ कसर सी दिखी और इसकी वजह थी खाने पीने के सामान की बढ़ी कीमतें.
पश्चिमी अफ़्रीका के सेनेगल में मांस की कीमतों में ज़बरदस्त उछाल की वजह से कई परिवार इस स्थिति में नहीं थे कि पारंपरिक पकवान पका सकें.
यूक्रेन युद्ध की वजह से गेंहू, तेल और रसोई ईंधन की कीमतें भी बढ़ गईं. सेनेगल इस दिक्कत से जूझता इकलौता देश नहीं है. भारत समेत दुनिया भर में करोड़ों लोगों के सामने बढ़ती महंगाई के बीच घरेलू बजट संभालने की चुनौती है.
अब सवाल है कि क्या महंगाई बेकाबू हो चुकी है, जवाब तलाशने के लिए बीबीसी ने चार एक्सपर्ट से बात की.