![क्या दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद के रिश्ते में हो चुकी थी 'वो' की एंट्री? एक्ट्रेस ने किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/32ffceec1ad320f9dbb3a3a27f1c33f2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
क्या दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद के रिश्ते में हो चुकी थी 'वो' की एंट्री? एक्ट्रेस ने किया खुलासा
ABP News
दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद का ब्रेकअप हो गया है. दिव्या ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके वरुण से अलग होने की जानकारी दी थी.
टीवी के फेमस कपल दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद अलग हो गए हैं. दिव्या और वरुण कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दिव्या ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके वरुण से अलग होने की जानकारी दी है. उन्होंने पोस्ट शेयर करके बताया कि वह वरुण से अलग हो रही हैं मगर वह हमेशा दोस्त रहेंगे. दिव्या का पोस्ट देखने के बाद फैंस चौंक गए हैं. दोनों के अलग होने की बात सुनकर फैंस का दिल टूट गया है. दिव्या से अलग होने के बाद वरुण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह किसी और एक्ट्रेस के साथ हैं. इसके बाद से वरुण के लिंकअप की खबरें आने लगी. कई लोग वरुण को खरी-खोटी सुनाने लगे. वरुण को खरी-खोटी सुनाने वाले लोगों को दिव्या ने खूब सुनाया है.
एक्ट्रेस मधुरिमा रॉय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वरुण सूद हुक्के का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. वरुण का ये वीडियो देखने के बाद दिव्या के फैंस ने मधुरिमा को होम ब्रेकर कहना शुरू कर दिया था. लोग वरुण के कैरेक्टर पर भी सवाल उठा रहे थे. ऐसे लोगों को दिव्या ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.