
क्या दिल्ली में एक बार फिर बढ़ेगा कोरोना लॉकडाउन? CM केजरीवाल आज ले सकतें हैं फैसला
ABP News
दिल्ली में कोरोना के मामलों में थोड़ी कमी देखने को मिली है. इस बीच लोगों के मन में सवाल उठने लगे हैं कि क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लॉकडाउन के नियमों में ढ़ील देंगे या अभी आगे भी सख्त लॉकडाउन जारी रहेगा.
नई दिल्लीः कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच दिल्ली में मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है. इस बीच लोगों के मन में दिल्ली में लॉकडाउन को लेकर सवाल उठने लगे हैं. ऐसे में लोगों के बीच चर्चा इस बात की शुरू हो गई है कि क्या मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में लॉकडाउन के नियमों में छूट दे सकते हैं या कोरोना गाइडलाइन में वैसी ही सख्ती बरती जाएगी. लोगों के मन में सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि दिल्ली में जारी लॉकडाउन की मियाद कल सुबह खत्म हो जाएगी. लोगों के मन में उठ रहे इस सवाल का जवाब संभवतः आज मिल जाएगा. माना जा रहा है कि इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री केजरीवाल आज एक बार फिर जनता के सामने आकर अपनी राय रख सकते हैं कि लॉकडाउन के नियमों में ढील दी जाएगी या सख्ती जारी रहेगी.More Related News