क्या दिल्ली में अनलॉक के बाद हो रहा कोरोना नियमों का पालन? जानिए बाजारों का ग्राउंड रियलिटी चेक
ABP News
करोल बाग मार्केट में सुबह दुकानें खुल गई थी लेकिन ग्राहक ज्यादा नहीं थे. हालांकि धीरे-धीरे भीड़ बढ़ी और लोगों के चेहरों पर मास्क भी दिखे.
नई दिल्ली: दिल्ली में अनलॉक होने के बाद सड़कों पर भीड़ खूब देखी जा रही है. मॉल, मार्केट और रेस्टोरेंट पूरी तरह से खुल गए है. हालांकि अभी रेस्टोरेंट को 50% सिटिंग से ही खुलने की इजाजत दी गई है. अगर बाजारों की बात करें तो बाजारों में भी अब भीड़ बढ़ने लगी है. लेकिन इस बढ़ती भीड़ के साथ क्या कोरोना नियमों का पालन हो रहा है और क्या लोगों के बीच कोरोना को लेकर सतर्कता है? इसको जानने के लिए हमने दिल्ली के बाजारों का जायजा लिया. दिल्ली के प्रसिद्ध लाजपत नगर मार्केट में एक दिन में कई हजार लोग शॉपिंग करने और घूमने के लिए आते हैं. अब यह कोरोना की दूसरी लहर के बाद अनलॉक हुआ है और बाजारों में भीड़ दिख रही है. हालांकि रविवार के दिन सुबह का वक्त था इसलिए ज्यादा चहल-पहल नहीं मिली, दुकानें खुल गई थी और लोग भी मार्केट पहुंच रहे थे. ज्यादातर चेहरों पर मास्क दिखा और ज्यादा चहल-पहल ना होने की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग भी थी.More Related News