क्या तालिबान को नियंत्रित कर रहा है पाकिस्तान, इस सवाल से मुंह छिपाकर चले गए पीएम इमरान खान
ABP News
उज्बेकिस्तान के ताशकंद में मध्य-दक्षिण एशिया सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे इमरान खान से जब तालिबान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया.
पाकिस्तान की कथनी और करनी में फर्क है. वो भले ही आतंकवाद पर लगाम लगाने की बात करता हो लेकिन हर बार उसका असली चेहरा सामने आ ही जाता है. पाकिस्तान अपनी सरजमीं पर आतंकवाद को पनाह देता है. शुक्रवार को जब पाकिस्तान के इमरान खान से ये सवाल किया गया कि क्या पाकिस्तान तालिबान को नियंत्रित कर रहा है तो इसका उनके पास कोई जवाब नहीं था. वो इस सवाल का बिना कोई जवाब दिए मुंह मोड़कर चले गए. इमरान खान ताशकंद, उज्बेकिस्तान में मध्य-दक्षिण एशिया सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे, इस दौरान उनसे ये सवाल किया गया. जब इमरान खान से ये सवाल पूछा गया कि क्या संवाद और आतंकवाद साथ-साथ चल सकते हैं तो उन्होंने आरएसएस पर ही निशाना साध दिया.More Related News