क्या जेसन रॉय को मिली IPL नहीं खेलने की सज़ा? इंग्लैंड बोर्ड ने लगाया बैन
ABP News
इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय ने अचानक आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया था. हालांकि, इससे पहले वह PSL में खेले थे.
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय पर दो मैचों का बैन लगा दिया है. हालांकि, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उन्होंने रॉय पर बैन क्यों लगाया है. लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट में ऐसा कहा जा रहा है कि जेसन रॉय को आईपीएल नहीं खेलने की वजह से बैन किया गया है.
ईसीबी ने कहा कि जेसन रॉय ने स्वीकार किया है कि उसका आचरण क्रिकेट के हितों के अनुकूल नहीं था या उससे क्रिकेट, ईसीबी और खुद उनकी छवि को ठेस पहुंची है. बता दें कि रॉय का प्रतिबंध अगले दो मैचों का है, लेकिन अगर उनका बर्ताव नहीं बदला तो उन्हें 12 महीनो के लिये निलंबित किया जा सकता है.
More Related News