
क्या जीका वायरस संपर्क से फैलता है और अभी चिंता का कारण है? जानें स्वास्थ्य विशेषज्ञ की राय
ABP News
केरल में जीका वायरस के 14 मामले उजागर हुए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को य जानकारी दी और बताया कि उसकी रोकथाम के लिए कार्य योजना को मूर्त रूप दिया जा चुका है.
जीका वायरस का संक्रमण एयरोसोल या संपर्क में आने से नहीं फैलता है और न ही इस वक्त प्रमुख चिंता का कारण है. ये कहना है कि दिल्ली में सेंट स्टीफन अस्पताल के पूर्व डायरेक्टर और जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉक्टर मैथ्यू वर्गीज का. हालांकि, उन्होंने चेताया कि महामारी रोग वैज्ञानिक और राज्य के स्वास्थ्य को वायरस के फिर से सामने आने के बारे में चिंतित होना चाहिए. गौरतलब है कि केरल में संक्रमण के 14 मामले सामने आ चुके हैं. 'जीका वायरस संपर्क या एयरोसोल से नहीं फैलता है'More Related News