
क्या जयंत चौधरी को मिस कर रही है BJP? Sanjeev Balyan ने abp को दिया इस सवाल का जवाब, बहुत कुछ कह गए केंद्रीय मंत्री
ABP News
UP Assembly Election 2022: संजीव बालियान ने कहा कि MSP पर कानून बनाने का अधिकार केंद्र का है. उन्होंने कहा कि सवाल है कि अखिलेश मुख्यमंत्री बनने या प्रधानमंत्री बनने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.
Uttar Pradesh Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश चुनावों में पश्चिमी यूपी ने इन दिनों सरगर्मी बढ़ा दी है. पश्चिमी यूपी में बीजेपी की बढ़ी हलचल को लेकर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने तीखे सवालों के abp से बातचीत के दौरान जवाब दिए. जयंत और अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस और जयंत को दिए गए ऑफर पर संजीव बालियान ने कहा कि हमने कोई ऑफर नहीं दिया था. हमारे गृहमंत्री ने बस इतना कहा था कि वो गलत घर में हैं. वो जहां हैं, वहां उन्हें कोई नहीं पूछेगा. अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बन गई तो वो आजम खान को पूछेगी, उन्हें नहीं. जयंत चौधरी की इच्छा है वो कहीं भी गठबंधन कर सकते हैं.
क्या बीजेपी उनको मिस कर रही है? इस पर संजीव बालियान ने कहा कि मिस तो हम कई बार करते हैं, वो हमारे साथ रहे हैं. चौधरी अजीत सिंह भी BJP के साथ लड़े. उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी किसको मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. मुख्यमंत्री तो अखिलेश यादव ही बनेंगे. अखिलेश यादव क्या उन्हें मुख्यमंत्री बना देंगे. क्या अखिलेश यादव उन्हें सीएम बनाएंगे?