
क्या चिराग़ भाजपा और नीतीश के संयुक्त मिशन के शिकार हुए?
NDTV India
Chirag Paswan vs Pasupati Kumar Paras: आने वाले दिनों में लोक जनशक्ति पार्टी में उठापटक का केंद्र राजधानी पटना होगा. जहां लोकसभा में नवनियुक्त संसदीय दल के नेता पशुपति कुमार पारस बुधवार को पहुंचेंगे और असल लोक जनशक्ति होने का दावा करेंगे. मंगलवार को उनके घर पर चिराग़ समर्थकों के हमले के बाद घर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
Chirag Paswan vs Pasupati Kumar Paras:आने वाले दिनों में लोक जनशक्ति पार्टी में उठापटक (LJP) का केंद्र राजधानी पटना होगा. जहां लोकसभा में नवनियुक्त संसदीय दल के नेता पशुपति कुमार पारस (Pasupati Paras) बुधवार को पहुंचेंगे और असल लोक जनशक्ति होने का दावा करेंगे. मंगलवार को उनके घर पर चिराग़ समर्थकों के हमले के बाद घर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. अब तक पिछले तीन दिन के घटनाक्रम से साफ़ है कि चिराग़ पासवान (Chirag Paswan) को राजनीतिक रूप से हाशिये पर लाने के इस मिशन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की भूमिका सबसे अधिक रही, जिसका प्रमाण था कि सब कुछ उनके पार्टी के वरिष्ठ नेता महेश्वर हज़ारी के घर पर तय हुआ, दिल्ली में इस तोड़ फ़ोड की कमान लोक सभा में संसदीय दल के नेता ललन सिंह ने सम्भालीं हुई थी और उनका साथ देने के लिए विधान परिषद के संजय सिंह भी पटना से कैंप कर रहे थे. वहीं इन लोगों को भाजपा का भी पूरा साथ मिला, जिसका सबूत हैं रविवार को लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला का इस गुट से मिलना और बाद में बिना चिराग़ पासवान का पक्ष सुने इस गुट को मान्यता दे देना.More Related News