
क्या गरीबों को मुफ्त राशन सितंबर के बाद भी मिलता रहेगा? खाद्य सचिव ने दी अहम जानकारी
Zee News
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना मार्च, 2020 में शुरू की गई थी. इसके तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) में शामिल लगभग 80 करोड़ लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति प्रति माह पांच किलो खाद्यान्न मुफ्त दिया जा रहा है. इस योजना को कई बार बढ़ाया जा चुका है और अब यह 30 सितंबर तक वैध है.
नई दिल्लीः सरकार गरीबों को मुफ्त राशन देने की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) को 30 सितंबर से आगे बढ़ाने के बारे में जल्द फैसला करेगी. खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने सोमवार को यह जानकारी दी.
करीब 80 करोड़ लोगों को दिया जा रहा मुफ्त राशन हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि इस संबंध में फैसला कब तक किया जाएगा. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना मार्च, 2020 में शुरू की गई थी. इसके तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) में शामिल लगभग 80 करोड़ लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति प्रति माह पांच किलो खाद्यान्न मुफ्त दिया जा रहा है.