
क्या खत्म हो गईं नए Income Tax Portal की दिक्कतें? जानिए संसद में सरकार ने क्या दिया जवाब
Zee News
New Income Tax Portal: 7 जून को नया इनकम टैक्स पोर्टल लॉन्च हुआ था, लेकिन पोर्टल पर पहले ही दिन से आ रही तकनीकी दिक्कतों की वजह से इंफोसिस को सरकार से फटकार पड़ी. अब ताजा हालात क्या हैं, इस पर सरकार ने संसद में जवाब दिया है.
नई दिल्ली: New Income Tax Portal: नए इनकम टैक्स पोर्टल में आई तकनीकी दिक्कतों का मामला संसद में भी उठा. सरकार ने पोर्टल की दिक्कतों को लेकर संसद का जानकारी दी है. सरकार ने बताया है कि Infosys ने नई इनकम टैक्स की वेबसाइट पर आई तकनीकी दिक्कतों को स्वीकार किया है और कुछ दिक्कतों जैसे पोर्टल का स्लो काम करना और कुछ फंक्शन की गैर-मौजूदगी को दूर कर लिया गया है. आपको बता दें कि 7 जून का इनकम टैक्स विभाग ने अपना नया पोर्ट लॉन्च किया था, पहले दिन से ही टैक्सपेयर्स को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा. टैक्सपेयर्स, टैक्स एक्सपर्ट्स समेत कई लोगों ने इसकी शिकायत की. इस मामले को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तुरंत अपने संज्ञान में लिया और 22 जून को इंफोसिस के अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की और दिक्कतों को तुरंत दूर करने के निर्देश दिए. आपको बता दें कि इंफोसिस इस नए पोर्टल को बनाने वाली और देखरेख करने वाली कंपनी है.More Related News