क्या क्वाड से चीन और बांग्लादेश के रिश्तों में दरार पड़ेगी?
BBC
चीन के राजदूत ने एक बयान में कहा, 'अगर बांग्लादेश क्वाड का हिस्सा बनता है, तो चीन के साथ उसके संबंधों को बहुत नुक़सान होगा.'
चीन ने हाल ही में बांग्लादेश को अमेरिका के नेतृत्व वाले चार देशों के सुरक्षा समूह क्वाड में शामिल होने को लेकर खुली चेतावनी दी है. चीन की इस चेतावनी पर भारतीय उप-महाद्वीप में जानकार हैरानी जता रहा हैं. असल में बांग्लादेश में चीन के राजदूत ली जिमिंग ने पत्रकारों के साथ एक मुलाक़ात के दौरान, बड़े आक्रामक तरीक़े से बांग्लादेश को धमकाया था. ये तरीक़ा ही लोगों के नाक-भौं सिकोड़ने की बड़ी वजह है. लोग हैरान हैं कि आख़िर पत्रकारों के साथ मुलाक़ात में कूटनीतिक चेतावनी देने की वजह क्या है. लेकिन ये कहना ठीक नहीं होगा कि चीन ने अचानक ही बांग्लादेश को चेतावनी जारी कर दी. चीन, इस बात पर लगातार नज़र बनाए हुए है कि एशिया में अमेरिका किस तरह अपने सहयोगियों को एकजुट कर रहा है. क्वाड इस मामले में उसकी दिलचस्पी का नया कारण बना है. चीन पहले भी दुनिया में अमेरिका की भूमिका को लेकर कूटनीतिक माध्यमों और मीडिया के ज़रिए अपनी चिंताएं जताता रहा है. चीन के सरकारी अख़बार ग्लोबल टाइम्स ने ली जिमिंग के हवाले से लिखा था कि अमेरिका, चीन और बांग्लादेश के बीच दरार डालने की कोशिश कर रहा है. बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमिन ने चीन के राजदूत के बयान को 'अफ़सोसनाक' बताया और कहा कि बांग्लादेश 'अपनी विदेश नीति ख़ुद बनाता है, हालांकि हर देश किसी विषय पर अपना पक्ष मज़बूती से रखने के लिए स्वतंत्र है.'More Related News