
क्या कोरोना मरीजों में बढ़ रहा हार्ट अटैक का खतरा? जानिए किस बात का रखें ध्यान
Zee News
ऑक्सफोर्ड जर्नल के अनुसार, कोरोना संक्रमण से गंभीर रूप से संक्रमित होने वाले 50 फीसदी लोगों में हार्ट की समस्याएं हो रही हैं.
नई दिल्लीः कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद भी लोगों में स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं देखने को मिल रही हैं. इनमें थकान, कमजोरी के साथ ही दिल की समस्याएं भी शामिल हैं. ऑक्सफोर्ड जर्नल के अनुसार, कोरोना संक्रमण से गंभीर रूप से संक्रमित होने वाले 50 फीसदी लोगों में हार्ट की समस्याएं हो रही हैं. कुछ लोगों में घबराहट, ब्लड प्रेशर बढ़ना और दिल की धड़कन बढ़ने की दिक्कत हो रही है तो कुछ लोगों में कार्डियक अरेस्ट के मामले भी देखे गए हैं. कैसे है हार्ट अटैक का खतरा? डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना संक्रमण में मरीजों में खून के थक्के बनने की समस्या हो रही है. जिससे दिल की समस्याएं हो सकती हैं. कुछ मामलों में कोरोना संक्रमण में मरीज के दिल में सूजन भी देखी गई है. इसके अलावा संक्रमण दिल की मांसपेशियों को सीधे नुकसान पहुंचा सकता है. उससे भी दिल की बीमारियों का खतरा है.More Related News