
क्या कोरोना की लगाई जा सकती है दो अलग-अलग वैक्सीन? जानें स्वास्थ्य मंत्रालय का जवाब
ABP News
पिछले हफ्ते से 24 राज्यों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई है. भारत में गत 20 दिनों में कोविड-19 के नए मामलों में लगातार गिरावट आई है.
देश में कोरोना के प्रसार को कम करने के लिए जहां अधिकतर राज्यों में कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं तो वहीं दूसरी तरफ अब सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए. हालांकि, इस बीच वैक्सीनेशन की कमी इस राह में जरूर बाधा बनी है. कुछ लोगों ने जहां एक ओर कोवैक्सीन ली है तो वहीं अब उनके मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या वो दूसरी डोल कोविशील्ड की ले सकते हैं. या फिर कुछ लोग जिन्होंने कोविशील्ड की पहली डोज ली वे अब यह जानना चाहते हैं कि क्या वे रूस से आई स्पूतनिक-V की दूसरी डोज ले सकते हैं. दूसरी डोज के बाद सतर्क की जरूरतMore Related News