क्या कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों में ज्यादा फैलेगा संक्रमण? जानें क्या कहना है AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया का
ABP News
AIIMS दिल्ली के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोरोना काल में मानसिक तनाव, स्मार्टफोन की लत, शिक्षा की चुनौतियों के कारण बच्चों को एक साथ कई नुकसान का सामना करना पड़ा है.
नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर देशभर में कहर मचाने के बाद कमजोर पड़ रही है. इस बीच तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकारों ने तैयारी शुरू कर दी है. ऐसी आशंका है कि कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों में संक्रमण तेजी से फैल सकता है. इस बीच एम्स दिल्ली के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि अभी तक कोई संकेत नहीं है कि कोविड-19 की तीसरी लहर में बच्चे गंभीर रूप से प्रभावित होंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि कोरोना काल में मानसिक तनाव, स्मार्टफोन की लत, शिक्षा की चुनौतियों के कारण बच्चों को एक साथ कई नुकसान का सामना करना पड़ा है.More Related News