
क्या केन्द्र बच्चों के कोरोना वैक्सीनेशन के लिए नहीं उठा रहा कोई कदम? जानें क्या है हकीकत
ABP News
एक्सपर्ट की तरफ से एक और लहर और उसकी चपेट में बच्चों के आने की चेतावनी ने लोगों में चिंता पैदा कर दी है.राजनीतिक दलों की तरफ से लगातार केन्द्र सरकार पर हमले किए जा रहे हैं.
कोरोना महामारी की खतरनाक दूसरी लहर के बीच वैक्सीनेशन की कमी के चलते देश में कई जगहों पर सेंटर बंद हो चुके हैं. विपक्षी दल सरकार के ऊपर ठीक से तरह से प्रबंधन ना करने का आरोप लगा कर उस पर हमले कर रहे हैं. इस बीच एक्सपर्ट की तरफ से कोरोना संक्रमण की एक और लहर और उसकी चपेट में बच्चों के आने की चेतावनी ने लोगों में चिंता पैदा करके रख दी है. राजनीतिक दलों की तरफ से लगातार केन्द्र पर निशााना साधा जा रहा हैं. अभी देश में 18 साल से ऊपर के लोगों को ही वैक्सीनेशन की इजाजत दी गई है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या केन्द्र बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर कोई कदम नहीं उठा रहा है? इस पर नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) और कोविड-19 (एनईजीवीएसी) के लिए वैक्सीन प्रबंधन पर राष्ट्रीय विशेष समूह के अध्यक्ष डॉक्ट विनोद पल ने सभी मिथक को खारिज करते हुए तथ्यों को सामने रखा है.More Related News