
क्या कल इस्तीफा देंगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान? अविश्वास प्रस्ताव से पहले पड़ोसी मुल्क में बड़ी सियासी हलचल
ABP News
वो इस्तीफा देंगे या नहीं ये अभी साफ नहीं है. इमरान खान बार-बार ये कहते रहे हैं कि वो किसी भी दबाव में इस्तीफा नहीं देंगे. इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 3 से 4 अप्रैल को वोटिंग होनी है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले पड़ोसी मुल्क में बड़ी हलचल है. इस हलचल की बड़ी वजह है पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद का वो बयान, जिसने सियासी हलकों में बड़ी हलचल मचा दी है. पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद ने इस बात का संकेत दिया है कि प्रधानमंत्री इमरान खान इस्तीफा दे सकते हैं.
गृहमंत्री ने कहा कि मैंने खान साहब से कहा है कि हम बजट के बाद चुनाव की तरफ जा सकते हैं. पाक के गृहमंत्री ने इशारा करते हुए संकेत दिया है कि देश में समय से पहले चुनाव हो सकते हैं. कल विपक्ष और इमरान खान की बैठक होनी है.